मणिपुर की राज्यपाल ने मुख्यमंत्री इबोबी से मांगा इस्तीफा

Last Updated 13 Mar 2017 04:03:25 PM IST

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से तत्काल पद से इस्तीफा देने को कहा है ताकि राज्य में चुनाव बाद नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके.


मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह (फाइल फोटो)

राजभवन में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा, ‘(कांगेस के) इबोबी सिंह ने उप मुख्यमंत्री गाईखामगम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टी एन हाओकिप के साथ बीती रात राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल ने उनसे तत्काल इस्तीफा देने को कहा जिससे वो राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रि या शुरू कर सकें.’

सूत्र ने कहा, ‘नियमों के मुताबिक जब तक मौजूदा मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देता तब तक अगली सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती.’

उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इबोबी सिंह ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया और पार्टी के 28 विधायकों की सूची दिखाई. उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायकों का भी समर्थन हासिल है.’

राजभवन के सूत्र ने कहा, ‘एनपीपी के चार विधायकों का सामान्य कागज पर नाम देखने के बाद हेप्तुल्ला ने इबोबी सिंह से कहा कि वो एनपीपी पार्टी के प्रमुख और उस पार्टी के निर्वाचित सदस्यों को लेकर आएं.’



सूत्र ने कहा कि राज्यपाल ने उनसे (इबोबी सिंह से) कहा कि यह उनका (राज्यपाल का)कर्तव्य है कि वो दावों की सच्चाई परखें और वो एक सामान्य कागज को ‘समर्थन पत्र’ के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगी जब तक वो एनपीपी विधायकों से खुद नहीं मिल लेतीं.

भाजपा नेतृत्व ने भी अपने 21 विधायकों, एनपीपी अध्यक्ष और पार्टी के चार विधायकों, एक कांग्रेसी विधायक तथा लोजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के एक-एक विधायक के साथ राज्यपाल से मुलाकात की. भाजपा का दावा है कि उसे 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 32 विधायकों का समर्थन हासिल है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment