मणिपुर त्रिशंकु विधानसभा की ओर, कांग्रेस-BJP में कड़ी टक्कर

Last Updated 11 Mar 2017 07:10:09 AM IST

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है और 60 सीटों वाला राज्य त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.


ओकराम इबोबी सिंह (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी 17 सीटें जीत चुकी है और पांच सीटों पर आगे चल रही है.

वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है और 4 सीटों पर आगे है.

नगा पीपल्स फ्रंट और नेशनल पीपल्स पार्टी को तीन-तीन और लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है.

प्रतिष्ठित थौबल सीट पर मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने भाजपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी लीतानथेम बसंता सिंह को 10,000 से भी अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दे दी है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को यहां 100 से भी कम वोट मिले.

भाजपा का पूर्वोत्तर के इस राज्य में यह अभूतपूर्व प्रदर्शन है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.

40 सीटों वाली इम्फाल घाटी में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है, हालांकि करीब सभी सीटों पर उसे भाजपा से कड़ी चुनौती मिली है.

चुनावों से ठीक पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) छोड़कर भाजपा से जुड़े टी. राधेश्याम और पार्टी प्रवक्ता एन. बिरेन ने भारी अंतर से जीत हासिल की है.

हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थोनाओजाम चाओबा सिंह नामबोल सीट से हार गए हैं. उल्लेखनीय है कि उन्हें भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा था.

नेमचा किपजेन अब तक भाजपा की एकमात्र जीत हासिल करने वाली महिला प्रत्याशी हैं. भाजपा ने राज्य में कुल 11 महिला प्रत्याशियों को खड़ा किया था.

मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 30 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

निर्वाचन आयोग के अधिकारी सीसीटीवी के जरिए मतगणना की ऑनलाइन निगरानी कर रहे हैं.



 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment