मॉरिशस के चुनाव आयुक्त देखेंगे गोवा की मतगणना

Last Updated 10 Mar 2017 09:40:24 PM IST

मॉरिशस के चुनाव आयुक्त मोहम्मद इरफान अब्दुल रहमान शनिवार को गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया देखने के लिए गोवा पहुंच गए हैं.


मॉरिशस के चुनाव आयुक्त मोहम्मद इरफान अब्दुल रहमान (फाइल फोटो)

राज्य सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘गोवा विधानसभा चुनाव के तहत गत चार फरवरी को हुई वोटिंग की गणना देखने के लिए रहमान गोवा में हैं.

रहमान संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता योजना (यूएनडीएपी) के साथ भारत के चुनाव आयोग के सहयोग के तहत आयोजित अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम, 2017 के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के निमंतत्र पर गोवा में मतगणना देखेंगे.’



विज्ञिप्त में कहा गया, ‘रहमान गोवा में दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में अन्य सदस्य धर्माजय मुल्लू हैं जो कि मारिशस के चुनाव आयोग के प्रधान निर्वाचन अधिकारी हैं.’

रहमान शुक्रवार को पणजी स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय गए और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के साथ बातचीत की.

विज्ञप्ति में कहा गया यात्रा पर आये अतिथि को चुनाव प्रबंधन के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी गई.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment