5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर 50 हज़ार करोड़ का सट्टा

Last Updated 10 Mar 2017 12:46:29 PM IST

राज्यों के चुनाव परिणाम आने में कुछ ही घंटे बचे हैं लेकिन सट्टा बाजार में बड़ा उलटफेर हुआ है ,उत्तरप्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को नंबर एक पर रखने वाले सटोरियों की नजर में अब यूपी में बीजेपी नंबर एक पर आ गयी है ,और ओपेनिअन पोल भी इसी की गवाही दे रहे है.


बीजेपी रैली (फाइल फोटो)

इतना ही नहीं बीजेपी यूपी सहित गोवा और उत्तराखंड में सरकार बना सकती है ,इस बार इन 5 राज्यों में करीब 50 हज़ार करोड़ का सट्टा लगा है

चुनाव 5 राज्यों में है और हलचल सबसे ज्यादा देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में है ,जैसे -जैसे चुनाव परिणाम के दिन नजदीक आ रहे हैं सट्टा बाजार में हलचल बढ़ती जा रही है. खबर है देश में अब तक 50 हज़ार करोड़ का सट्टा लग चुका है और ये सट्टा आज रात 8 बजे तक लगने की उम्मीद जताई जा रही है यानि 50 हज़ार करोड़ का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है

हैरानी की बात ये है की सटोरियों की नजर में प्रधानमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल के चुनाव प्रचार में उतरने से बीजेपी काफी मजबूत हुई है खबरें तो ये भी आ रही हैं कि uk, up, goa में बीजेपी सरकार बना सकती है जो ओपेनीअन पोल भी कहे रहे है.

भले ही चुनाव 5 राज्यों का है लेकिन सबसे ज्यादा सट्टा उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम पर लग रहा है ओपेनीअन पोल जो आंकड़े दे रहे है उसी के आसपास के आंकड़े सट्टाबाजार में भी देखने को मिल रहे हैं.

यूपी में बीजेपी को 190 से 200 सीटें मिल सकती हैं और समाजवादी पार्टी को 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान हैं
जबकि बीएसपी को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस 15 से 20 पर सिमट सकती है और अगर रेट की बात करें तो बीजेपी को यूपी में 170 सीट पर 22 पैसे का रेट है और बीजेपी को 200 सीट पर 1 रुपये 35  पैसे का रेट है जबकि समाजवादी पार्टी को 120 सीट पर 32  पैसे का रेट है और एसपी को  160 सीट पर 2 रुपये का रेट है जबकि बीएसपी को 30 सीट पर 40  पैसे का रेट है और बीएसपी को 60 सीट पर 2 रुपये 50  पैसे का रेट है कांग्रेस को 10 सीट पर 42  पैसे का रेट है और कांग्रेस को 25 सीट पर 3 रुपये 50  पैसे का रेट है

रेट के बारे में थोड़ा जान लें, जिस पर कम पैसा लगता हैं वो फेवरेट होता है. हम आपको समझाते है जैसे बीजेपी पर 170सीट लेने पर 22 पैसा है यानि अगर आप एक रुपया लगाते हो तो 22 पैसा ही आपको मिलेगा. जब की 200 सीट पर सटोरियों ने 1 रुपिया 35 पैसे का रेट दिया है यानि 1 रुपए लगाने पर आपको एक रुपया 35 पैसा मिलेगा. जबकि सपा के लिए 120 सीट पर 32 पैसा है यानि एक रुपये पर 32 पैसा है और 160 सीट पर 2 रुपये का रेट है. इसका मतलब ये है कि सटोरियों की नज़र में सपा 120 सीट से ज्यादा लेगी और 160 से कम जबकि बीजेपी 170 सीट से ज्यादा और 200 सीट से कम.
अगर पंजाब की बात करें तो सटोरियों की नजर में वहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में टक्कर है जबकि मणिपुर पर सट्टा न के बराबर लगता है सटोरियों के मुताबिक वहां उनका नेटवर्क नहीं है

जानकारों के मुताबिक यूपी में चुनाव जैसे जैसे चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ा अखिलेश यादव का ग्राफ गिरता गया और बीजेपी का ग्राफ बढ़ता गया , बीजेपी हिन्दू वोटों को पोलराईज़ करने में सफल होती दिख रही है खासकर प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के बाद वाराणसी की 8 सीटों पर भी बड़े पैमाने पर सट्टा लगा है सटोरियों के मुताबिक बीजेपी को वाराणसी की 8 में से 5 से 7 सीटें मिल सकती है जबकि 4 सीटों पर 22 पैसे का रेट है जानकर मानते हैं की बुकियों के आंकड़े पर इसलिए भरोसा कर सकते हैं क्योंकि बीएमसी चुनाव में सटोरियों के आंकड़े सही साबित हुए हैं

जानकारों के मुताबिक एक राज्य में सट्टा लगाने के लिए बुकियों को 500 से 700 लोगों का नेटवर्क एक हफ्ते तक शहर और गांवों का खाक छानता है तब जाकर सट्टा लगता है लेकिन कुल मिलाकर बीजेपी अब सटोरियों की पहली पसंद है
 

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment