उत्तर प्रदेश और मणिपुर में आखिरी चरण का मतदान संपन्न

Last Updated 08 Mar 2017 07:31:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के सातवें चरण और मणिपुर के दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

  • 18:01 : मणिपुर में तीन बजे तक 83 प्रतिशत मतदान हुआ
  • 16:59 : उत्तर प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
  • 15:36 : उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 51.69 फीसद लोगों ने डाला वोट
  • 15:13 : मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान 3 बजे सम्पन्न
  • 14:31 : उत्तर प्रदेश में 2 बजे तक 41 फीसद मतदान दर्ज किया गया
  • 14:26 : मणिपुर में 2 बजे तक 78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
  • 13:22 : मणिपुर चुनाव में 1 बजे तक 67 फीसदी लोगों ने वोट डाला
  • 13:22 : यूपी चुनाव में 1 बजे तक 26 फीसदी लोगों ने वोट डाला
  • 12:27 : मिर्जापुर के बूथ नंबर 283 में वोट बहिष्कार
  • 12:13 : आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार ने किया मतदान
  • 12:12 : मणिपुर चुनाव में 12 बजे तक 56 फीसदी लोगों ने वोट डाला
  • 11:58 : मणिपुर चुनाव में 11 बजे तक 45 फीसदी लोगों ने वोट डाला
  • 11:57 : यूपी चुनाव में 11 बजे तक 22.84 फीसदी लोगों ने वोट डाला
  • 11:31 : औराई में पोलिंग बूथ पर खास इंतजाम,सजावट में लगे गुब्बारे
  • 10:50 : यूपी चुनाव में 10 बजे तक 15 फीसदी लोगों ने वोट डाला
  • 10:47 : बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में बूथ नं 76 पर अपना वोट डाला
  • 10:25 : मणिपुर चुनाव में 10 बजे तक 31% वोटिंग दर्ज
  • 9:42 : मिर्जापुर में अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट
  • 9:32 : यूपी चुनाव में 9 बजे तक 12% वोटिंग दर्ज
  • 9:32 : मणिपुर चुनाव में 9 बजे तक 20% वोटिंग दर्ज
  • 9:17 : उत्तर प्रदेश नेता अजाई राय ने बूथ नंबर 389 पर किया मतदान
  • 8:24 : उत्तर प्रदेश में चंदौली के बूथ नंबर 260,269 पर मतदान बाधा के बाद वोटिंग शुरू
  • 7:49 : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के बूथ नंबर 240 पर वोटिंग बाधित
  • 7:49 : मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने डाला वोट
  • 7:49 : मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में आज 22 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है
  • 7:49 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के लिए सात जिलों की 40 सीटों पर आज मतदान जारी है

यूपी में मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के लिए सात जिलों की 40 सीटों पर वोट डाले गए. दोनों राज्यों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. मणिपुर में मतदान तीन बजे जबकि उत्तर प्रदेश में पांच बजे संपन्न हुआ. 

यूपी चुनाव के इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है.

नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली के अलावा वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. सातों जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे.

मतगणना 11 मार्च को होगी. नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्टसगंज और चकिया सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जबकि अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ.

भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि चार चार सीटें इसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी हैं. बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सपा 31 सीटों पर है तो उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

2012 की स्थिति

40 सीटों में से 23 पर सपा ने जीत दर्ज की थी जबकि बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं.

वहीं मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में 22 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गए.  सभी की नजरें थौबल निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के बीच मुकाबले पर टिकी हुई हैं.

इरोम ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 के खिलाफ बीते साल अपने 16 साल लंबे अनशन को तोड़कर अब इस कानून को निरस्त करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया है. उन्होंने कानून को संवैधानिक तरीके से खत्म करने का वादा किया है.

हालांकि शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेसेंजेंस एंड जस्टिस एलाइंस (प्रजा) पार्टी 60 में से सिर्फ 3 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. फिर भी 'आयरन लेडी' इरोम शर्मिला मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रही हैं.

शर्मिला वोट के लिए हर दरवाजे पर जा रही हैं, लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि थौबल से मानवाधिकार कार्यकर्ता के लिए विधानसभा पहुंचना एक कठिन चुनौती होगी. बहुत से लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लेतंथेम बसंता सिंह इबोबी के मुख्य प्रत्याशी हैं.

इससे पहले चुनावों में मुख्यमंत्री इबोबी 10,000 वोटों से चुनाव जीते थे. उन्होंने इस बार भी मतदाताओं को लुभाने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा है.

आज 22 सीटों में थौबुल जिले और पहाड़ी जिलों उखरुल, चंदेल, तामंगलगां और सेनापति शामिल हैं.

इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 7,59,369 हैं जिन्होंने 1,151 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
 

समयलाइव/आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment