मणिपुर में मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

Last Updated 23 Feb 2017 12:57:36 PM IST

इंफाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री इंफाल में आगामी मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबेधित करेंगे.
   
अधिकारियों ने बताया कि राज्य की पुलिस ने किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
   
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस इबोमचा सिंह के नेतृत्व में मणिपुर पुलिस के एक दल ने इंफाल वेस्ट जिले के लैंगजिंग अचौबा में रैली के आयोजन स्थल पर तलाशी अभियान चलाया.


   
रैली के आयोजन स्थल को कांगला फोर्ट से लैंगजिंग अचौबा में स्थानांतरित किया गया है क्योंकि इरोम शर्मिला की पीपुल रीसज्रेन्स एंड जस्टिस एलायंस :पीआरजेए: ने कांगला फोर्ट को राज्य के लोगों का एक पवित्र स्थान होने का हवाला देते हुये इस जगह पर रैली करने पर आपत्ति जाहिर की थी.
   
अधिकारियों ने बताया कि राज्य बलों की अन्य टीम भी राजधानी में तलाशी अभियान चला रही हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment