पंजाब विधासभा चुनाव में भाजपा को नहीं दिया वोट: ममता

Last Updated 17 Feb 2017 05:32:10 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भाजपा को सुझाव दिया कि उसे अपना स्वयं का घर संभालना चाहिए क्योंकि पंजाब विधानसभा चुनाव में ''किसी ने भी'' उसे वोट नहीं दिया.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाईल फोटो)

ममता ने इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह सीबीआई द्वारा जांच से उसे धमका रही है क्योंकि उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठायी थी.
    
उन्होंने कहा, ''भाजपा को अपना घर संभालना चाहिए. हाल में हुए पंजाब :विधानसभा: चुनाव में किसी ने भी पार्टी को वोट नहीं किया.''
    
उन्होंने कहा, ''केवल कांग्रेस द्वारा की गई गलतियों के चलते भाजपा केंद्र की सत्ता में आ गई. वह दोबारा नहीं आएगी. कांग्रेस ने अपनी गलतियों के चलते ही स्वयं को कमजोर कर लिया.''
    
ममता दक्षिण कोलकाता में एक बूस्टर पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद बोल रही थीं.
    
उन्होंने भाजपा पर अन्य को धमकाने एवं सरकारें गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के अलावा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा को अन्य को नुकसान पहुंचाने से पहले स्वयं का घर संभालना चाहिए.

_SHOW_MID-AD_
    
ममता ने मोदी सरकार को ''देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद करने'' के लिए जिम्मेदार ठहराया.
    
उन्होंने कहा, ''अब जब मैं नोटबंदी की बात कर रही हूं वे मुझे सीबीआई से धमका रहे हैं..आप मेरे खिलाफ 1000 सीबीआई जांच शुरू कर सकते हैं लेकिन मैं जनता के लिए आवाज उठाती रहूंगी.''
    
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पश्चिम बंगाल के बारे में सोचने से पहने अपनी स्वयं की गलतियों पर गौर करना चाहिए और दिल्ली में ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment