धार्मिक महत्व के स्टेशनों का होगा सौंदर्यीकरण

Last Updated 25 Feb 2016 03:05:08 PM IST

तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरिद्वार और वाराणसी समेत धार्मिक महत्व के 18 स्टेशनों का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की है.


(फाइल फोटो)

उन्होंने महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को जोड़ने के लिये आस्था सर्किट गाड़ियों चलाने की घोषणा की है.

प्रभु ने लोकसभा में रेल  बजट पेश करते हुऐ कहा कि धार्मिक महत्व के 18 स्टेशनों का सौंदर्यीकरण और वहां यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. इन स्टेशनों के नाम है अजमेर, अमतृतसर, बिहारशरीफ, चेंगनूर, द्वारका, गया, हरिद्वार, मथुरा, नागपट्टनम, नांदेड़, नासिक, पाली, पारसनाथ, पुरी, तिरूपति, वेलंकन्नी, वाराणसी और वासको.

प्रभु ने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी बाघ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये एक संपूर्ण पैकेज शुरू करने का प्रस्ताव है जिसमें यात्रा, सफारी और आवास शामिल होगा. इस सर्किट में कान्हा, पेंच और बांधवगर को शामिल किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment