शाह ने संपत्ति का दाम छिपाया, आयोग करे कार्रवाई : कांग्रेस

Last Updated 01 Apr 2019 05:29:46 PM IST

कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने नामांकन में संपत्ति को लेकर गलत विवरण दिया है और बाजार दर की तुलना में आधे से भी कम दाम बताकर कानून का उल्लंघन किया है इसलिए चुनाव आयोग को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सोमवार को यहां नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि श्री शाह ने गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पा दाखिल करते समय अपनी चल और अचल संपत्ति का जो विवरण दिया  है उसके अनुसार उनकी संपत्ति 2012 के 11.79 करोड से 300 प्रतिशत बढकर 2019 में 38.88 करोड़ पहुंची है।

उन्होंने कहा कि इसी शपथ पत्र में उन्होंने गांधीनगर में सेक्टर एक के प्लाट संख्या 510 का भी विवरण दिया है जिसकी लागत 25 लाख रुपए बतायी गयी है जबकि गुजरात सरकार के सर्किल रेट के अनुसार इस प्लॉट की कीमत 66 लाख 55 हजार 530 रुपए बनती है।

प्रवक्ता ने कहा कि श्री शाह को भी मालूम है कि संपत्ति का विवरण आयोग की नियमावली के अनुसार वर्तमान बाजार दर के आधार पर देना अनिवार्य होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री शाह ने जान बूझकर अपने शपथ पत्र में गलत विवरण दिया है। उन्होंने कहा कि श्री शाह सामान्य उम्मीदवार नहीं हैं बल्कि भाजपा के अध्यक्ष हैं और उन्होंने कानून को जानबूझकर ठेंगा दिखाने का काम किया है।



श्री तिवारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेते हुए श्री शाह के खलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment