Prem Singh Tamang Oath Ceremony: प्रेम सिंह तमांग 9 जून को सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

Last Updated 05 Jun 2024 03:24:25 PM IST

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को कहा कि वह दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नौ जून को शपथ लेंगे।


तमांग और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राज्य की राजधानी गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में होगा।

तमांग ने कहा, ‘‘नये मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह नौ जून को पलजोर स्टेडियम में होगा, जैसा कि पांच साल पहले हुआ था।’’ उन्होंने कहा कि सिक्किम के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ-साथ एसकेएम कार्यकर्ताओं के भी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : TMC Abhishek Banerjee On Benerjee: ‘ जिस राम मंदिर को आप एजेंडा बनाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गए, और उसी अयोध्या लोकसभा से ही आप हार गए; टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी का बीजेपी पर निशाना -Video

एसकेएम ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 32 सीटों में से 31 सीटें जीतीं। एक सवाल के जवाब में एसकेएम प्रमुख ने कहा कि उनके सांसद इंद्र हंग सुब्बा केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा होंगे।

भाषा
गंगटोक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment