Lok Sabha Election 2024 : उत्तराखंड में आज नेताओं का जमावड़ा; योगी, प्रियंका, मायावती की जनसभा

Last Updated 13 Apr 2024 12:33:51 PM IST

Lok Sabha Election 2024 : उत्तराखंड में चुनाव का पारा सुपर 13 हो गया। बीजेपी, कांग्रेस और बसपा तीनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक आज 13 अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे हैं।


Lok Sabha Election 2024

बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमो मायावती भी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी।

यूपी सीएम योगी शनिवार को हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सुनने के लिए नैनीताल जिले के साथ-साथ उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद से भी लोग पहुंचेंगे। मौसम को देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है।

उधर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी आज उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आ रही हैं। प्रियंका गांधी रामनगर और रुड़की में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगी।

वो पहले कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और इसके बाद रुड़की में हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा करेंगी।

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज उत्तराखंड आ रही हैं। वो हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी के समर्थन में जनसभा करेंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment