Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 7 मई को होगा मतदान

Last Updated 12 Apr 2024 09:50:34 AM IST

देशभर में 94 निर्वाचन क्षेत्रों पर सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गयी।


निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हो गयी। तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में ‘‘स्थगित’’ चुनाव के लिए भी अलग से एक अधिसूचना जारी की गयी है।

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के उम्मीदवार के निधन के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव ‘‘स्थगित’’ कर दिया गया था।

अगर चुनाव से पहले किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्यीय पार्टी के उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो चुनाव स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी को किसी नए उम्मीदवार के चुनाव के लिए वक्त मिल सके।

पहले बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था।

तीसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होना है उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

देश में 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाला मतदान 19 अप्रैल को शुरू होगा और एक जून को समाप्त होगा। मतगणना चार जून को होगी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment