चुनाव घोषणापत्र- सपा ने किया मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपना लोकलुभावन घोषणा पत्र जारी कर दिया.
![]() |
उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रतिपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में बीपीएल योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं को दो साड़ी और वृद्धों को एक कम्बल देने का समाजवादी पार्टी ने वादा किया.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जारी घोषणा पत्र को पढ़कर सुनाया. घोषणा पत्र में सभी वर्ग को साथ लेते हुए कहा गया है कि सपा ने
छात्राओं और किसानों को विशेष ध्यान दिया गया है.
समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों से किया वादा किया कि खुदरा व्यापार में एफडीआई को अनुमति नही दी जायेगी. रिक्शा चालकों के लिए विशेष योजना के तहत बैटरी, सोलर ऊर्जा से चालित रिक्शा दिया जायेगा.
प्रदेश में सरकारी सेवाओं में भर्ती की आयु सीमा 35 वर्ष करने का वादे के साथ रोजगार नहीं मिलने पर मिलेगा सालाना 12 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सरकार के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है
कि अल्पसंख्यक आरक्षण के मुद्दे को पार्टी के घोषणा पत्र में प्रमुखता से लिया है. पिछड़े मुस्लिम इलाकों में विद्यालयों की स्थापना की जाएगी.
घोषणा पत्र में प्राथमिक स्तर पर सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा के साथ कक्षा 6 तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा का वादा किया गया है. इंटर तक बिना सरकारी अनुदान के विद्यालयों में शिक्षकों को मानदेय दिया जायेगा. इसके साथ ही स्नातक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. दसवीं पास छात्रों को मुफ्त टैबलेट दिये जाएंगे. इंटर पास छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा.
प्रदेश के बेरोजगारों को 1000 रुपए प्रति माह के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा. रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा एवं नौकरियों में आरक्षण दिया जायेगा.
किसानों का विशेष ध्यान देते हुए 65 वर्ष से ऊपर की आयु के किसानों को पेंशन दी जाएगी. यदि कहीं भूमि अधिग्रहण होता है तो किसानों की सहमति से ही होगा. किसानों और बुनकरों को मुफ्त बिजली दी जायेगी.
समाजवादी पार्टी ने कहा कि प्रदेश में सरकार आने पर मायावती सरकार के पांच साल के भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग बनाया जाएगा और आर्थिक अपराध विंग को लोकायुक्त के अंदर लाने पर जोर दिया
रामगोपाल यादव ने बताया कि पूर्व संसद सदस्य चौधरी यशपाल सिंह कांग्रेस छोड़कर साथियों के साथ एसपी में शामिल हो गए. इसके साथ कई अन्य नेताओं ने भी पार्टी का हाथ थामा.इनमें बांदा व मुरादाबाद के नेता हैं.
इस मौके पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ उत्तर प्रदेश सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव आजम खान, वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
Tweet![]() |