व्यापार सुगमता बढाने के लिए कंपनी कानून में होगा संशोधन

Last Updated 29 Feb 2016 07:30:28 PM IST

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि कंपनी कानून में संशोधन के लिए एक विधयेक संसद के मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा ताकि देश में व्यापार करने को और अधिक सुगम बनाया जा सके.


वित्त मंत्री अरूण जेटली


इसके तहत नयी कंपनी का पंजीकरण एक ही दिन में संभव बनाने जैसे कदम शामिल है.
   
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को संसद में आम बजट 2016-17 पेश करते हुए यह घोषणा की.
   
जेटली ने कहा कि कंपनी कानून 2013 में संशोधन के लिए प्रस्तावित विधेयक से व्यापार सुगमता में बाधाएं व दिक्कतें दूर होंगी.
   
उन्होंने कहा, ‘इस विधेयक से नयी कंपनियों (स्टार्ट अप) के लिए माहौल सुधरेगा. कंपनियों का पंजीयन भी एक ही दिन में किया जाएगा.’
   
इसी महीने एक सरकारी समिति ने नये कंपनी कानून में लगभग 100 संशोधन सुझाए थे ताकि देश में व्यापार सुगमता को बढावा दिया जा सके. समिति ने जो सुझाव दिए थे उनमें नयी कंपनी बनाने तथा धन जुटाने के लिए आसान नियम शामिल हैं. कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने इस बारे में परामर्श प्रक्रिया शुरू की थी और सभी भागीदारों से अपनी राय, सुझाव 15 फरवरी तक देने को कहा था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment