स्वच्छ भारत मिशन के लिए नौ हजार करोड़ रूपये का प्रस्ताव

Last Updated 29 Feb 2016 05:53:45 PM IST

नरेन्द्र मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के लिए बजट में नौ हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है.




बजट 2016


वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में सोमवार को पेश वर्ष 2016-17 के अपने बजट में यह प्रस्ताव करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन विशेषकर ग्रामीण भारत में स्वच्छता और सफाई सुधारने का भारत का सबसे बड़ा अभियान है. यह विषय राष्ट्रपति के हृदय के करीब था.
   
उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार संसद में स्वच्छता पर एक व्यापक बहस की गई. ये लगभग 12 साल के बाद चर्चा का विषय बन गया. हमने स्वच्छता के संबंध में शहरी क्षेत्रों के श्रेणीकरण की शुरूआत की है, जिसके फलस्वरूप नगरों और शहरों के बीच एक रचनात्मक प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है.’’
   
जेटली ने कहा कि इस रफ्तार को बनाये रखने के लिए उन गांवों को पुरस्कृत करने के वास्ते केंद्र प्रायोजित योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जायेगा जो खुले में शौच करने की समस्या से मुक्त हो चुके हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment