वित्‍त मंत्री ने बढ़ाया सर्विस टैक्‍स, कारें, कपड़े और गहने हुए महंगे

Last Updated 29 Feb 2016 01:15:16 PM IST

वित्‍त मंत्री ने बजट में जहां टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया वहीं कुछ टैक्‍सेस बढ़ा दिए जिसके बाद हर तरह की कारें महंगी, गहनें और रेडिमेड कपड़े महंगे हो जाएंगे.


फाइल फोटो

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में आम बजट 2016-17 पेश कर दिया है. वित्‍त मंत्री ने बजट में जहां टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया वहीं कारों पर अतिरक्‍त टैक्‍स लगा दिया गया. इसके अलावा कुछ टैक्‍सेस बढ़ा दिए जिसके बाद हर तरह की कारें महंगी, गहनें और रेडिमेड कपड़े महंगे हो जाएंगे. इस बजट में आम आदमी के लिए क्या है?

जानिए सर्विस टैक्स से क्या-क्या हुआ मंहगा.

  • तंबाकू उत्‍पाद बीड़ी को छोड़कर हर तरह के तंबाकू उत्‍पाद सिगरेट सिगार हुए महंगे. बीड़ी को छोड़कर तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क 10 से बढाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव.
  • 10 लाख रुपये से ज्‍यादा कीमत वाली हर तरह की गाड़ियां महंगी. 10 लाख से अधिक की लक्जरी कार पर एक प्रतिशत अतिरिक्त कर, छोटी कारों पर एक प्रतिशत इंफ्रा कर, डीजल कारों पर 2.5 प्रतिशत और एसयूवी पर चार प्रतिशत उपकर.
  • डीजल कारों पर 2.5 प्रतिशत और एसयूवी पर चार फीसद टैक्‍स बढ़ने ने कारें महंगी. छोटी पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी कारों पर एक प्रतिशत, कुछ विशेष प्रकार की डीजल कारों पर 2.5 प्रतिशत, बड़ी गाड़ियों पर 4 प्रतिशत की दर से प्रदूषण उपकर लगाने का प्रस्ताव.

  • सोने के गहनें महंगे हुए. चांदी को छोड़कर अन्य आभूषणों पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क.
  • रेडिमेड कपड़े महंगे हुए.
  • सर्विस टैक्‍स 14.5 से बढ़कर 15 प्रतिशत हुआ.
  • हर तरह की सेवाएं हुई महंगी.
  • टेलिफोन बिल बढ़ेगा. रेस्‍टोरेंट में खाना, ब्‍यूटी पार्लर जाना हुआ महंगा.

यह हुआ सस्‍ता

  • डायलासिस उपकरण हुए सस्‍ते
  • दिव्‍यांगों के लिए उपकरण हुए सस्‍ते
  • पहला घर खरीदना सस्ता हुआ.

कोई बदलाव नहीं
इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment