बजट 2016: सरकार ग्रामीण इलाकों में डिजिटल साक्षरता के लिए पेश करेगी योजना

Last Updated 29 Feb 2016 12:55:44 PM IST

सरकार ने करीब छह करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण परिवारों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है.


(फाइल फोटो)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के आम बजट की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमने ग्रामीण भारत के लिए डिजिटल साक्षरता मिशन शुरू करने की योजना बनाई है ताकि अगले तीन साल में करीब छह करोड़ अतिरिक्त परिवारों को इसमें शामिल किया जा सके. इस योजना का ब्योरा अलग से दिया जाएगा.’’

सरकार डिजिटल साक्षरता के लिए दो योजनाओं- राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन और डिजिटल साक्षरता अभियान को पहले ही मंजूरी दे चुकी है.

जेटली ने कहा, ‘‘हमें ग्रामीण इलाकों में डिजिटल साक्षरता के विस्तार की योजना बनाई है. 16.8 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 12 करोड़ घरों में कंप्यूटर नहीं है और इनके डिजिटल तौर पर साक्षर होने की संभावना कम है.’’

डिजिटल साक्षरता का अर्थ है कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन जैसे डिजिटल उपकरण और इंटरनेट के उपयोग की जानकारी हो.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment