बजट से निराश बाजार हुआ धाराशायी

Last Updated 29 Feb 2016 12:50:21 PM IST

लोकसभा में पेश बजट से मिली निराशा एवं एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों के दबाव में शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार धाराशायी हो गये.


बजट से निराश बाजार (फाइल फोटो)

इनमें दो प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 451.27 अंक यानी 1.95 प्रतिशत गिरकर 23 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 22703.03 अंक तक आ गया.


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 141.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत लुढ़ककर सात हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 6888.10 अंक पर आ गया.

पिछले दिवस के 23154.30 अंक के मुकाबले करीब 84 अंक बढ़त में 23238.50 अंक पर खुला सेंसेक्स बजट में ग्रामीण क्षेत्रों को तरजीह मिलने के बाद आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी समेत कई प्रमुख समूहों की कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली के कारण लगातार गिरता रहा.

निफ्टी भी पिछले दिवस के 7029.75 अंक के मुकाबले बढ़त में 7050.45 अंक पर खुला लेकिन इसमें भी लगातार गिरावट रही.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment