जेपी नड्डा आज उदयपुर व जोधपुर संभाग में 500 से ज्यादा नेताओं के साथ करेंगे बातचीत

Last Updated 16 Oct 2023 11:06:10 AM IST

राजस्थान में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को इस चुनावी राज्य के दौरे पर जा रहे हैं।


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बताया जा रहा है कि, अपने राजस्थान के चुनावी दौरे पर जेपी नड्डा आज राज्य के उदयपुर और जोधपुर संभाग जाएंगे। इन दोनों संभागों के दौरे के दौरान नड्डा इन संभागों के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि,इन बैठकों के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 500 से अधिक नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष इन नेताओं के साथ बातचीत कर जमीनी राजनीतिक हालात और चुनावी माहौल का ग्राउंड जीरो फीडबैक लेंगे और साथ ही संभाग के नेताओं के साथ बैठक के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधान सभा चुनाव की रणनीति और तैयारी को लेकर अहम दिशा निर्देश भी देंगे।

राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले सप्ताह 9 अक्टूबर को ही जारी कर दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा की राजस्थान से वापसी के बाद मंगलवार,17 अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, इसमें राजस्थान उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर मुहर लगाई जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment