Rajasthan Election : राजस्थान में BJP सांसद देवजी पटेल का भारी विरोध, दिखाए काले झंडे, कार पर हुआ पथराव

Last Updated 12 Oct 2023 06:47:23 AM IST

भाजपा (BJP) के जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल (Jalore-Sirohi MP Devji Patel), जिन्हें पार्टी ने अगले महीने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए सांचौर से मैदान में उतारा है, को बुधवार को इलाके में भारी विरोध का सामना करना पड़ा और उनकी कार के आसपास भीड़ जमा हो गई और उन्हें काले झंडे दिखाए गए।


बीजेपी के जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल

जैसे ही उनके ड्राइवर ने कथित तौर पर कार के सामने आए लोगों को कुचलने की कोशिश की, गुस्साई भीड़ ने उनकी कार पर पथराव किया और उसकी विंडशील्ड और शीशे टूट गए।

सुबह 10 बजे सांचौर के पथमेड़ा और बरसम गांव के बीच हुई इस घटना पर पटेल ने कहा, ''मुझे डर था कि कोई हमला कर सकता है।''

सोमवार को भाजपा की पहली सूची सामने आने के बाद से निराश उम्मीदवारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें 7 सांसदों के नाम थे।

विरोध इतना बढ़ गया कि बुधवार को जब पटेल सांचौर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद पहली बार मंगलवार को सांचौर आए थे।

स्वागत कार्यक्रम के बाद पटेल जोधपुर के शिकारपुरा के लिए रवाना हुए और देर रात वहां से सांचौर लौट आए। वह बुधवार सुबह सांचौर स्थित अपने घर से पथमेड़ा के लिए निकले और सांचौर लौट रहे थे, तभी सड़क पर काले झंडे लेकर खड़े लोगों ने उनके काफिले को रोक दिया और विरोध करना शुरू कर दिया।

सांसद ने लोगों से बात करने के लिए जैसे ही कार का शीशा नीचे किया, वहां मौजूद लोग उनकी कार की ओर दौड़ पड़े। इस पर चालक ने भीड़ से निकलने का प्रयास किया। इससे भीड़ भड़क गई और उन्होंने कार पर पथराव कर दिया, जिससे सांसद की गाड़ी समेत दो गाड़ियों के शीशे टूट गए।

पटेल ने कहा कि वह आज सुबह पथमेड़ा में गाय की पूजा करने के बाद सांचौर लौट रहे थे, तभी एक कार ने मेरा पीछा किया। उन्‍होंने कहा, ''मुझे ओवरटेक कर मेरी कार को बीच चौराहे पर रोक दी। वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। ड्राइवर ने कार एक तरफ मोड़ दी और हमले के डर से मैंने कार की खिड़की बंद कर ली।''

उन्होंने कहा, "जब गाड़ी भीड़ के बीच से निकाली जा रही थी तो उस पर पीछे से हमला किया गया। मैंने एक या दो लोगों को पहचान लिया। वे जिले के बाहर के हैं।"

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment