Chhath Puja 2025: छठ मइया के गीतों को लेकर PM मोदी ने की लोगों से ये खास अपील, शनिवार से नहाय-खाय के साथ महापर्व की शुरूआत

Last Updated 24 Oct 2025 12:36:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों से छठ पर्व पर आधारित गीत साझा करने का शुक्रवार को आग्रह किया।


दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला छठ पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना को समर्पित है।

मोदी ने नागरिकों से छठी मैया को समर्पित गीत साझा करके भक्ति और सांस्कृतिक एकता की भावना से जुड़ने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ साझा करें। मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा।’’


बता दें कि शनिवार, 25 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ महापर्व की शुरुआत होगी। इस दिन स्नान के बाद व्रती व्रत का संकल्प लेते हैं। छठ के दूसरे दिन खरना होता है, जब व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास रखते हैं। छठ पर्व के तीसरे दिन व्रती घाटों पर जाकर जल, दूध और प्रसाद के साथ डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देते है। छठ के तीसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।  
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment