जजों पर अपमानजनक टिप्पणी पर यूट्यूबर पर अवमानना का केस

Last Updated 31 May 2025 12:33:44 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के पत्रकार एवं यूट्यूबर अजय शुक्ला के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को अवमानना कार्यवाही शुरू की।


जजों पर अपमानजनक टिप्पणी पर यूट्यूबर पर अवमानना का केस

शुक्ला ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में शीर्ष अदालत के कुछ जजों के खिलाफ ‘कुत्सित’, अपमानजनक औरंिनदनीय टिप्पणी की थीं।

सीजेआई बी आर गवई, न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और न्यायमूर्ति एएस चांदुरकर की पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि आपत्तिजनक वीडियो को तुरंत हटा दिया जाए।

पीठ ने वरप्रद मीडिया के प्रधान संपादक शुक्ला को नोटिस भी जारी किया।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने टिप्पणियों को ‘बहुत गंभीर’ बताया और इस मुद्दे का स्वत: संज्ञान लेने के लिए पीठ के प्रति आभार व्यक्त किया। 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment