पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में CRPF कर्मी गिरफ्तार

Last Updated 26 May 2025 04:17:40 PM IST

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिरकण (एनआईए - NIA) ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ -CRPF) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पाक के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में CRPF कर्मी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ 2023 से साझा कर रहा था।

उन्होंने बताया कि एजेंसी को पता चला है कि वह विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से धन प्राप्त कर रहा था।

एनआईए ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ जारी है।

उसने बताया कि ‘पटियाला हाउस कोर्ट’ की विशेष अदालत ने मोती राम को छह जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment