Operation Sindoor Delegation: एशियाई देशों के लिए रवाना हुआ सांसदों का पहला प्रतिनिधिमंडल, ग्लोबल मंचों पर खुलेगी पाकिस्तान की पोल

Last Updated 21 May 2025 03:16:11 PM IST

जनता दल (यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए बुधवार को जापान रवाना हुआ।


‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद नयी दिल्ली के रुख से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल एशियाई देशों का दौरा करेगा।

जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल का समूह 3 जापान (22 मई), दक्षिण कोरिया (24 मई), सिंगापुर (27 मई), इंडोनेशिया (28 मई) और मलेशिया (31 मई) की यात्रा करेगा।

पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था।

पहलगाम में हुए हमले में कम से कम 26 नागरिक मारे गए थे।

झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।



शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी आज ही संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन के लिए रवाना होगा।

सरकार पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल भेज रही है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment