गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भुज एयरबेस का करेंगे दौरा

Last Updated 16 May 2025 11:09:32 AM IST

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे। वे गुजरात स्थित वायुसेना के भुज एयरबेस का दौरा भी करेंगे।


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षा मंत्री भुज एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों का हौसला बढ़ाएंगे।

भुज एअरबेस के लिए उड़ान भरने से पहले रक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दौरे की जानकारी साझा की है।

एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा "नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए निकल रहा हूं। भुज एअर फोर्स स्टेशन पर अपने वायुसेना के वीर योद्धाओं से बातचीत के लिए बेहद उत्सुक हूं। इसके बाद मैं स्मृतिवन का भी रुख करूंगा।"

बता दें कि स्मृतिवन एक मेमोरियल और म्यूजियम है, जो 2001 के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया है।

इससे पहले  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था।  उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करार दिया था। इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सेना प्रमुख और अन्य शीर्ष अधिकारी भी उनके साथ थे।
 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment