भारतीय रेल ने किया बांग्लादेश के लिए ट्रेनों का परिचालन स्थगित
Last Updated 06 Aug 2024 07:42:16 AM IST
भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को पड़ोसी देश जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया। शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और छात्रों के नेतृत्व में बढते विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर चली गई हैं।
![]() भारतीय रेल ने किया बांग्लादेश के लिए ट्रेनों का परिचालन स्थगित |
इसी के मद्देनजर रेलवे ने ये फैसला लिया है। प्रभावित ट्रेनों में कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस और ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका मिताली एक्सप्रेस शामिल हैं।
सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने घोषणा की कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।
| Tweet![]() |