स्वामी शिवशंकर भारती का 108 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी, शाह और योगी ने जताया दुख

Last Updated 08 Apr 2024 09:03:40 AM IST

वाराणसी में भगवान विश्वनाथ का साक्षात स्वरूप माने जाने वाले श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


स्वामी शिवशंकर भारती

भारती जी महाराज करीब-करीब 100 वर्षों से अनवरत भगवान विश्वनाथ की उपासना, साधना कर रहे थे।

भारती जी महाराज ने 20 वर्ष की आयु में ही संन्यास ले लिया था और धर्म ग्रहण कर लिया था।

बता दें कि महाराज प्रात: 2.30 बजे से सायंकाल 6.00 बजे तक भगवान विश्वनाथ के सानिध्य में रहते थे।

वे गर्भगृह में बैठकर भगवान विश्वनाथ का अभिषेक करते रहते थे।

उनका 8 दशकों यह क्रम चलता रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी शिवशंकर भारती के निधन पर दुुुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा,''भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शान्ति !''

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वामी शिवशंकर भारती जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संत भारती जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया और कहा, काशी के पूज्य संत व मनीषी, श्रद्धेय स्वामी श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का गोलोकगमन संत समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति एवं अथाह दुःख का क्षण है। उनके ब्रह्मलीन होने से एक युग का अंत हुआ  मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

समयलाइव डेस्क
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment