Jammu Kashmir: शांति व चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने के लिए हुई उरी में घुसपैठ की कोशिश : सेना

Last Updated 06 Apr 2024 03:54:54 PM IST

सेना ने शनिवार को कहा कि उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश का उद्देश्य कश्मीर में शांति और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना था।


प्रतिकात्मक फोटो)

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, ''भारतीय सेना के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान में 5 अप्रैल को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

"उरी सेक्टर में एलओसी के पार घुसपैठ की योजना बनाने और इरादा रखने वाले आतंकवादी समूहों के बारे में खुफिया एजेंसियों से कई इनपुट प्राप्त हुए थे। इन इनपुट के आधार पर, निगरानी और घुसपैठ-रोधी ग्रिड की समीक्षा की गई और उसे मजबूत किया गया।"

''5 अप्रैल की तड़के, एलओसी के करीब घात लगाकर बैठे आतंकवादियों के एक समूह को एलओसी की ओर बढ़ते हुए देखा गया। भारतीय सेना की उन पर नज़र थी। इसके परिणामस्वरूप दोनों के बीच भारी गोलीबारी हुई।

"जब ऑपरेशन चल रहा था, तो नियंत्रण रेखा के आसपास पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों से भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी।

“ऑपरेशन के परिणामस्वरूप दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनसे दो एके राइफलें, तीन मैगजीन, चार हथगोले, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment