PM Modi ने सम्माक्का सरक्का जतारा पर लोगों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को देश के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक सम्माक्का सरक्का मेदाराम जतारा (Sammakka Sarakka Medaram Jatara) पर बुधवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि वह सम्माक्का और सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता व वीरता की भावना को याद करते हैं।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
सम्माक्का सरलम्मा जतारा या मेदाराम जतारा दक्षिणी राज्य तेलंगाना में देवी-देवताओं के सम्मान में मनाया जाने वाला आदिवासी त्योहार है।
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक, सम्मक्का-सरक्का मेदाराम जतारा की शुरुआत पर बधाई। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत की स्थायी भावना की जीवंत अभिव्यक्ति है।"
उन्होंने कहा, "यह जतारा भक्ति, परंपरा और सामुदायिक भावना का एक बड़ा संगम है। हम सम्मक्का सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता और वीरता की भावना को याद करते हैं।"
Greetings on the start of the Sammakka-Sarakka Medaram Jathara, one of the largest tribal festivals, and a vibrant manifestation of the enduring spirit of our cultural heritage. This Jathara is a great fusion of devotion, tradition and community spirit. We bow to Sammakka-Sarakka…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2024
| Tweet![]() |