PM Modi ने सम्माक्का सरक्का जतारा पर लोगों को दी बधाई

Last Updated 21 Feb 2024 01:03:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को देश के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक सम्माक्का सरक्का मेदाराम जतारा (Sammakka Sarakka Medaram Jatara) पर बुधवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि वह सम्माक्का और सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता व वीरता की भावना को याद करते हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सम्माक्का सरलम्मा जतारा या मेदाराम जतारा दक्षिणी राज्य तेलंगाना में देवी-देवताओं के सम्मान में मनाया जाने वाला आदिवासी त्योहार है।

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक, सम्मक्का-सरक्का मेदाराम जतारा की शुरुआत पर बधाई। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत की स्थायी भावना की जीवंत अभिव्यक्ति है।"

उन्होंने कहा, "यह जतारा भक्ति, परंपरा और सामुदायिक भावना का एक बड़ा संगम है। हम सम्मक्का सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता और वीरता की भावना को याद करते हैं।"

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment