प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट, 48 पेज की किताब भी रिलीज

Last Updated 18 Jan 2024 12:30:47 PM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बुधवार को रामलला की मूर्ति राम मंदिर परिसर में पहुंच गई है।


मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक पर डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक किताब भी रिलीज की। इस डाक टिकट पर अलग-अलग डिजाइन भी बने हैं। डिजाइन में राम मंदिर चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी सूर्य सरयू नदी और मंदिर और ऐसी ही कई मूर्तियां शामिल हैं।

48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने वीडियो संदेश भी जारी किया है।


 



पीएम द्वारा जारी डाक टिकट में कुल 6 डाक टिकट है जिनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी की तस्वीर शामिल हैं। सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती इस लघु शीट को एक राजसी प्रतीक बनाती है।

टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है।

पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, जिन्हें 'पंचभूत' के रूप में जाना जाता है, विभिन्न डिजाइन तत्वों के माध्यम से परिलक्षित होते हैं और सभी अभिव्यक्तियों के लिए आवश्यक पंचमहाभूतों का पूर्ण सामंजस्य स्थापित करते हैं।

सी के साथ 48 पन्नों की एक पुस्तक भी जारी की गई है। इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया जैसे देशों के अलावा संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment