विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM Modi का किया गया अभिनंदन

Last Updated 07 Dec 2023 10:41:32 AM IST

भाजपा संसदीय दल की बैठक में हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में तीन राज्यों -- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया गया।


चुनावों में मिली जीत को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का किया गया अभिनंदन

बैठक में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने खड़े होकर तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया।

इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहना कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

इस दौरान आगे की पंक्ति में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

यह माना जा रहा है कि संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी संसद के चल रहे मौजूदा शीतकालीन सत्र की रणनीति को लेकर भाजपा के सांसदों को अहम निर्देश दे सकते हैं। चूंकि यह सत्र वर्तमान लोक सभा का आखिरी पूर्ण सत्र है, इसलिए आज की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी सांसदों को लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कई अहम निर्देश और टास्क भी सौंप सकते हैं।

विपक्षी गठबंधन की रणनीति को देखते हुए भी प्रधानमंत्री सांसदों को पार्टी की रणनीति के बारे में बताते हुए इस बात को लेकर भी टिप्स देंगे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को किस तरह से आम जनता के बीच पहुंचाया जाए और लाभार्थियों के साथ संपर्क स्थापित किया जाए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment