महुआ मोइत्रा मामले के बाद लॉगिन पासवर्ड को लेकर लोकसभा सचिवालय ने बदला नियम, MPs नहीं कर पाएंगे शेयर

Last Updated 24 Nov 2023 09:44:03 AM IST

महुआ मोइत्रा मामले से सबक लेते हुए अब लोकसभा सचिवालय ने लॉगिन पासवर्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है।


सूत्रों के मुताबिक, अब सांसद अपने लॉगिन पासवर्ड को किसी और के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे।

सांसद का कोई भी निजी पीए अथवा कर्मचारी अथवा उनका कोई भी जानकार संसद की वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। उनकी आईडी और लॉगिन पासवर्ड मोबाइल के साथ लिंक होगा।

जब भी कोई सांसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए संसद की वेबसाइट को ओपन करेंगे तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को डालने के बाद ही सांसद वेबसाइट एक्सेस कर पाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय ने सभी सांसदों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें सूचित किया है कि उनका कोई भी निजी कर्मचारी या कोई तीसरा पक्ष संसद की वेबसाइट को न तो एक्सेस कर सकता है, न नोटिस दे सकता है और न ही प्रश्न पूछ सकता है।

सांसदों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि केवल सांसद ही अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए संसद की वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे। यह ओटीपी के साथ ही संभव हो पायेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment