सहाराश्री की अस्थियां संगम और गंगा में हुई विसर्जित
सहारा इंडि़या परिवार के संस्थापक‚ प्रणेता‚ मुख्य अभिभावक और समूह के प्रबंध कार्यकर्ता व चेयरमैन माननीय ‘सहाराश्री' सुब्रत रॉय सहारा की अस्थियां मंगलवार को विधिविधान से पूजन के बाद गंगा–यमुना–सरस्वती के पवित्र जल में प्रवाहित की गयीं। इस मौके पर हजारों की संख्या में सहारा इंडि़या परिवार के कर्त्तव्ययोगी मौजूद रहे।
![]() |
इस दौरान ‘सहाराश्री अमर रहें'‚ ‘जब तक सूरज चांद रहेगा‚ सहाराश्री का नाम रहेगा' नारे लगते रहे। वाराणसी में भी गगनभेदी नारों के बीच सहाराश्री की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गई।
सहारा परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ताद्वय श्री ओपी श्रीवास्तव एवं श्री जेबी रॉय‚ वरिष्ठ सलाहकार श्री अनिल विक्रम सिंह‚ अधिशासी निदेशक श्री वीएस ड़ोगरा‚ अधिशासी निदेशक श्री आरएस दुबे‚ अधिशासी निदेशक श्री एसबी सिंह‚ श्री सतीश सिंह‚ श्री अशोक श्रीवास्तव चार्टर्ड़ प्लेन से मंगलवार 11.45 बजे अस्थिकलश लेकर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे।
सहारा इण्डि़या परिवार के सभी वरिष्ठगण अस्थि कलश लेकर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़़क मार्ग से धूमनगंज‚ सुलेमसराय‚ जीटी रोड़‚ हाईकोर्ट‚ सिविल लाइंस पहुंचे। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अस्थि कलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
सभी वरिष्ठगण सहाराश्री के अस्थि कलश को लेकर संगम पहुंचे‚ जहां पूरे विधिविधान से सहाराश्री की अस्थियां संगम में प्रवाहित की गई।
दूसरी ओर वाराणसी में भी हरिश्चंद्र घाट के ठीक के सामने जाह्नवी की पावन धारा में सहाराश्री की अस्थियों का विसर्जन सहाराश्री के भांजे श्री सम्राट नियोगी और भतीजे श्री जुगांतो रॉय एवं सहारा इंडि़या परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। अस्थि कलश यात्रा सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के विशाल परिसर से एक बजे निकली। सबसे पहले सहाराश्री के भांजे श्री सम्राट नियोगी और भतीजे श्री जुगांतो रॉय ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात वरिष्ठ सदस्यों ने पुष्प चढ़ाये। उनके पश्चात बारी–बारी से सभी कर्त्तव्ययोगियों ने सहाराश्री को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। कॉलेज के प्रधानाचार्य‚ अध्यापकों और छात्रों ने भी सहाराश्री को श्रद्धांजलि दी।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। सहाराश्री सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में कुछ साल छात्र रहे थे।
अस्थि कलश रथ पर सहाराश्री के भांजे श्री सम्राट नियोगी एवं भतीजे श्री जुगांतो रॉय के साथ ही सहाराश्री के मित्र श्री स्टालिन भट्टाचार्या‚ अधिशासी निदेशक श्री ड़ीके श्रीवास्तव‚ अधिशासी निदेशक श्री अभिजीत सरकार‚ अधिशासी निदेशक श्री एसके पाण्डे़य‚ अधिशासी निदेशक श्री बी.के.श्रीवास्तव‚ वरिष्ठ अधिकारी श्री रूपेश कुमार सिंह‚ वरिष्ठ अधिकारी श्री विनीत कुमार गौतम एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
| Tweet![]() |