सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को ग्वालियर पहुंचेंगे PM Modi
सिंधिया स्कूल भारत का एक ऐसा स्कूल है जहां पहले सिर्फ राजपरिवार और कुलीन वर्ग के बच्चे पढ़ते थे। हालांकि आज सभी वर्ग के बच्चे वहां पढ़ सकते हैं लेकिन वहां पढ़ने के लिए पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे।
![]() शनिवार को ग्वालियर पहुंचेंगे PM Modi |
इसी स्कूल के 125 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। यानी शनिवार को इस स्कूल का स्थापना दिवस है। पीएम मोदी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर एमपी दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी इस स्कूल में एक बहुद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे और इसका वार्षिक पुरस्कार विशिष्ट पूर्व छात्रों एवं शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रदान करेंगे। सिंधिया स्कूल की स्थापना ग्वालियर के तत्कालीन रजवाड़े ने 1897 में की थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्ववर्ती राजघराने के वंशज हैं और वह मध्यप्रदेश के एक प्रमुख नेता हैं। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।स्कूल 100 एकड़ से अधिक एरिया में फैला हुआ है। कोलाहल से दूर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा यह स्कूल अंदर से काफी खूबसूरत है। स्कूल का भवन और हॉस्टल अद्भुत है। उनकी दीवारों पार वास्कुला उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिलेगा। इसके साथ ही स्कूल कैंपस में छात्रों के लिए 22 मैदान हैं। इनमें क्रिकेट, स्वीमिंग पूल, लॉन टेनिस, हॉर्स राइडिंग, बॉक्सिंग समेत कई इंडोर गेम के लिए भी हैं। यहां बता दें कि मुकेश अंबानी से लेकर सलमान खान तक ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के छात्र रहे हैं। 1897 में इस स्कूल की स्थापना सिंधिया परिवार ने की थी।
यह बोर्डिंग स्कूल है। सिंधिया स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए सालाना 12 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. इसके अलावा भी कई और सेक्शंस में फीस देनी होती है। सिंधिया स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए सालाना 12 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे !पीएमओ के कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे. शाम 4.30 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर पीएम शाम 4.55 बजे तक हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल आएंगे. यहां वह शाम 5 से 6.30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे. इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. कार्यक्रम के बाद पीएम शाम 6.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन रवाना होंगे।
| Tweet![]() |