Himachal Pradesh Scholarship Scam: ED ने आरोपियों की संपत्ति जब्त की

Last Updated 18 Oct 2023 10:54:40 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कथित छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े धन शोधन की जांच के तहत छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।


प्रवर्तन निदेशालय

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आवासीय भूखंडों, फ्लैट और 14 बैंक खातों में जमा राशि जब्त की गई।

बयान के मुताबिक, जब्ती की यह कार्रवाई पंजाब के मोहाली और हिमाचल प्रदेश के शिमला में की गई। धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक आदेश जारी करने के बाद कार्रवाई की गई।

बयान में कहा गया कि कुल 6.25 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति राज्य के एएसएएमएस शिक्षा समूह के साझेदार राजदीप सिंह और कृष्ण कुमार की है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment