Coal Smuggling case : अभिषेक बनर्जी व उनकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर वापस
Last Updated 29 Jul 2023 07:49:47 AM IST
उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कथित कोयला तस्करी (Coal Smuggling) से जुड़े धनशोधन मामलों (Money Laundering Cases) में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और उनकी पत्नी रुजिरा के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर वापस लेने का शुक्रवार को आदेश दिया।
![]() तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी |
उच्चतम न्यायालय ने पिछली सुनवाई के दौरान बनर्जी और उनकी पत्नी को लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की आलोचना की थी।
ईडी ने न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ को बताया कि अगर बनर्जी दंपति अपनी विदेश यात्रा से एक सप्ताह पहले एजेंसी को जानकारी देता है, तो यात्रा के संबंध में आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे।
| Tweet![]() |