Parliament: अविश्वास प्रस्ताव पर तय समय सीमा के भीतर होगी चर्चा: प्रह्लाद जोशी

Last Updated 28 Jul 2023 03:39:00 PM IST

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तय समय सीमा के भीतर होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुमत है इसलिए उसे कोई समस्या नहीं होगी।


केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (फाइल फोटो

सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर तत्‍काल चर्चा की विपक्ष की मांग के बारे में जोशी ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, "अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए एक समय अवधि होती है। उस समय अवधि के भीतर चर्चा होगी।"

उन्होंने कहा, "हम जवाब देंगे। हमें उम्मीद है कि कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि हमारे पास संख्या बल है।"

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन को बताया था कि उन्होंने नियम 193 के तहत कांग्रेस के गौरव गोगोई से अविश्वास प्रस्ताव मिला है।

जोशी ने विपक्षी सांसदों के हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर एक सवाल के जवाब में कहा, "उन्हें जाने दीजिए। अगर वे चर्चा करना चाहते हैं, अगर वे चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए तो इससे बेहतर कोई मंच नहीं है। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।"

गौरतलब है कि 3 मई को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय झड़पें भड़क उठी थीं और तब से अब तक डेढ़ सौ से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को राज्य में मौजूदा संकट के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment