विदेश मंत्री एस. जयशंकर राज्यसभा के लिए ‘निर्विरोध’ निर्वाचित
Last Updated 18 Jul 2023 08:07:27 AM IST
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Jaishankar) सहित BJP के तीन उम्मीदवारों को सोमवार को गुजरात से राज्यसभा के लिए ’निर्विरोध’ निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
![]() विदेश मंत्री एस. जयशंकर |
जयशंकर के अलावा, छह साल के कार्यकाल के लिए संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए भाजपा के दो अन्य उम्मीदवारों में केसरीदेवसिंह झाला और बाबूभाई देसाई शामिल हैं।
यह जयशंकर के लिए भाजपा शासित गुजरात से राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल होगा।
| Tweet![]() |