तीन दिन की यात्रा पर इजरायल के विदेश मंत्री भारत पहुंचे

Last Updated 09 May 2023 01:55:36 PM IST

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, जो देश की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।


सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से कोहेन मुलाकात करेंगे और रणनीतिक मामलों और व्यापार के क्षेत्रों सहित भारत और इजराइल के बीच संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, इजरायल के वित्त मंत्री का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत है। इस यात्रा को लेकर उत्साहित हूं। बहुआयामी-साझेदारी और मजबूत होगी।

कोहेन मंगलवार को उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा आयोजित भारत-इजरायल बिजनेस फोरम में भी शामिल होंगे।

वह यहां इजराइल एक्सपोर्ट एंड इंटरनेशनल कोऑपरेशन इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक विशेष बातचीत में भी हिस्सा लेंगे।

वह 10 मई को होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने आगरा के लिए मंगलवार शाम को रवाना होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment