सेना भविष्य के लिए तैयार रहे : राजनाथ

Last Updated 16 Jan 2023 09:47:13 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रूस-यूक्रेन संघर्ष से सबक लिए जाने का जिक्र करते हुए सेना से भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि हुई है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने में प्रकट हुआ जब संबंधित देशों के नेताओं से बातचीत के बाद कुछ समय के लिए युद्ध को रोक दिया गया था।

सेना सेवा कोर, बेंगलुरु में 75वें भारतीय सेना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने सशस्त्र बलों से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमताओं को बढाएं और आने वाले दिनों में सभी प्रमुख सशस्त्र बल अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेंगे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले जब भारत बोलता था तो कोई उसे गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन अब जब ‘हम कहते हैं, दुनिया हमें ध्यान से सुनती है।’

दिल्ली से बाहर पहली बार आयोजित सेना दिवस कार्यक्रम में सिंह ने कहा, ‘इसका एक उदाहरण रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने का है।

छात्रों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए आवाज उठाई गई।’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेलेंस्की तथा पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की तथा युद्ध को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया, इस दौरान छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।’

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment