2022 में पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण बढ़कर 10.17 प्रतिशत हो गया : पेट्रोलियम मंत्री

Last Updated 13 Jan 2023 04:45:16 PM IST

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां ऑटो एक्सपो में 'इथेनॉल पवेलियन' का उद्घाटन किया और कहा कि 2022 में पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 10.17 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था।


केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल, यामाहा और सुजुकी मोटरसाइकिल फ्लेक्स-ईंधन वाहनों के अपने कामकाजी प्रोटोटाइप को प्रदर्शित कर रहे हैं और ये वाहन 20-85 प्रतिशत से भिन्न इथेनॉल मिश्रणों की एक श्रृंखला ले सकते हैं।

स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी के लिए यूएस ग्रेन काउंसिल और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

मोटर शो में संगोष्ठी के दौरान, पुरी ने कहा कि 2013-14 में पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण 1.53 प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 10.17 प्रतिशत हो गया है, जो नवंबर 2022 की समय सीमा से काफी आगे था और 2030 से 2025-26 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण हासिल करने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाया।

पुरी ने कहा, "इसके परिणामस्वरूप न केवल देश की ऊर्जा सुरक्षा में वृद्धि हुई है बल्कि 41,500 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा बचत हुई है, 27 लाख मीट्रिक टन के जीएचजी उत्सर्जन में कमी आई है और किसानों को 40,600 करोड़ रुपये से अधिक के शीघ्र भुगतान के साथ किसानों को लाभ हुआ है।"

पुरी ने आगे कहा, "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए एथेनॉल सप्लायर्स को करीब 400 करोड़ रुपए का फायदा देते हुए हमने सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम को 5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया है। साथ ही हमने बायो-फ्यूल पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सरकार देश में हरियाणा के पानीपत (पराली), पंजाब के बठिंडा, ओडिशा के बरगढ़ (पराली), असम के नुमालीगढ़ (बम्बू) और कर्नाटक के देवाणगेरे में पांच 2जी इथेनॉल बायो-रिफाइनरी भी स्थापित कर रही है।"

पुरी ने कहा, "हमारे पास मई 2024 तक 22,000 खुदरा दुकानों पर वैकल्पिक ईंधन स्टेशन (ईवी चाजिर्ंग) स्थापित करने का लक्ष्य है। हम जी20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान अमेरिका और ब्राजील के साथ जैव ईंधन पर एक वैश्विक गठबंधन भी शुरू कर रहे हैं।"

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने आगे कहा कि सरकार प्रति वर्ष 5 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित करने के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन में 19,744 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

पुरी ने 6 से 8 फरवरी तक बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी), बेंगलुरु में आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) में भाग लेने के लिए हितधारकों को आमंत्रित किया।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment