गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में पुन: शामिल होने की खबरों को बताया निराधार

Last Updated 31 Dec 2022 06:28:31 AM IST

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस में फिर से शामिल होने की खबरों को 'पूरी तरह निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए है।


कांग्रेस में फिर से शामिल होने की खबरों पर बोले गुलाम नबी आजाद- 'पूरी तरह से निराधार'

आजाद ने मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों पर हैरानी जताते हुए ट्वीट में कहा, .. दुर्भाग्य से इस तरह की कहानियां कांग्रेस पार्टी में नेताओं के एक वर्ग द्वारा अभी प्लांट की जा रही हैं और मेरे नेताओं और समर्थकों का मनोबल गिराने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है, हालांकि मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वह इन कथावाचकों को ऐसा करने से रोकें। एक बार फिर मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि यह खबर पूरी तरह निराधार है!

कांग्रेस हलकों के भीतर पर्दे के पीछे की बातचीत की खबरें आती रही हैं। पार्टी आलाकमान के साथ अपने मतभेदों के बाद आजाद ने अगस्त में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और राहुल गांधी और उनकी मंडली पर निशाना साधा था।

उन्होंने सितंबर के अंत में अपनी पार्टी बनाई। 1970 के दशक के मध्य में कांग्रेस में शामिल होने के बाद आजाद ने पार्टी और सरकार दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment