गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग, 8 को हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे

Last Updated 03 Nov 2022 12:46:48 PM IST

भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात के विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा।


गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को की जाएगी। पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीट और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं पहले चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 नवंबर रखी गई है। वहीं दूसरे चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी।
 

गुजरात में कुल 4,90,89,765 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 2,53,36,610 और 2,37,51,738 महिला मतदाता शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है। अब चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता भी गुरुवार से लागू हो जाएगी।

इससे पहले आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी। आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जो 12 नवंबर को एक चरण में होगा और मतों की गिनती दोनों राज्यों में 8 दिसंबर को होगी।

गौरतलब है कि गुजरात में पिछले बार 2017 में भी 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनाव के बाद भाजपा ने वहां सरकार बनाई थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment