आईएसआई ने फिर रची घाटी दहलाने की साजिश

Last Updated 03 Nov 2022 10:43:12 AM IST

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री की आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस रणनीति और अमन-चैन के लिए चलाई जा रही विकास नीति से जहां आमजन उत्साहित है।


आईएसआई ने फिर रची घाटी दहलाने की साजिश

वहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखलाया हुआ है। उसने घाटी को दहलाने की नई रणनीति बनाई है। आईएसआई ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा को फरमान जारी कर घाटी में सुरक्षाबलों के अलावा नेता, एक्स सर्विस मैन अफसर और टूरिस्ट लेने को निशाने पर लेने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर को लेकर खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा घाटी को दहलाने की साजिश कर रहा है। इन दहशतगर्दों के निशाने पर नेता, नॉन लोकल और एक्स सर्विस मैन हैं। ये इनको टारगेट किलिंग के जरिए मारना चाहते हैं ताकि घाटी में अराजकता का माहौल पैदा हो और लोग केंद्र के विकास कार्य में भागीदारी न कर सकें, न ही चुनाव में भागीदारी करें।

कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ हुंकार भरी थी जिसकी गूंज पाकिस्तान में आईएसआई के कानों तक पहुंची थी। इतना ही नहीं, शौर्य दिवस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बडगाम पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पाकिस्तान को सीधे टारगेट भी किया था।

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद घाटी को अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना अलर्ट हो गए हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक गत 27 अक्टूबर को लश्कर का एक लोकल आतंकी और दो पाकिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट जम्मू-कश्मीर के बारामुला इलाके में ट्रैक की गई है। खुफिया अलर्ट के मुताबिक आतंकी हमला करने के लिए हैंड ग्रेनेड या आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में अलग-अलग जगहों पर हुए दो एनकाउंटर में चार से अधिक आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। इसके अलावा तीन हाइब्रिड आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में थे।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment