अमित शाह बोले, नेहरू के लाये अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने निरस्त किया

Last Updated 15 Oct 2022 05:28:50 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 निरस्त किया, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लाये थे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा से सवाल किया, ‘‘क्या आपने कभी सोचा था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा, लेकिन मोदी जी ने किया।’’

उन्होंने कहा कि यदि आप कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुच्छेद 370 के बारे में बात करेंगे, तो वे चुप रहते हैं क्योंकि वह नेहरू द्वारा लाया गया था।

अगस्त 2019 में, केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त कर दिये थे और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

शाह ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जयराम ठाकुर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और मतदाताओं से 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से चुनने का आग्रह किया।

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment