आप के खिलाफ प्रदर्शन करने पर महबूबा ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- बीजेपी के दुष्प्रचार में शामिल हो रही कांग्रेस

Last Updated 20 Aug 2022 11:24:03 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के समर्थन में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में नाकाम रही है।


महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

वहीं, कांग्रेस नेता मणिकम टैगौर ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनका ‘गिरोह’ वास्तविक भ्रष्ट कृत्य में संलिप्त पाया गया है तथा वे न्याय के दायरे में लाये जाने के हकदार हैं।

महबूबा ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस को यह याद दिलाया कि इसके नेता भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के पीड़ित हैं।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई और इसके कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 शुरू करने में कथित अनियमितता के सिलसिले में सिसोदिया के आवास पर छापे मारे थे।
 महबूबा ने कहा, ‘‘दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी हितों से ऊपर नहीं उठ सकी है क्योंकि आप एक धुर विरोधी है। वह खुद भी ईडी की कार्रवाई की पीड़ित रही है फिर भी भाजपा के दुष्प्रचार में शामिल हो रही है।’’

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधियों को प्रताड़ित करने लिए किया जा रहा है विपक्ष को एकजुट होना चाहिए।

तमिलनाडु के विरूद्धनगर से लोकसभा सदस्य टैगोर ने कहा कि कांग्रेस को आप नेताओं का समर्थन क्यों करना चाहिए जबकि उन्होंने सभी ईमानदार राजनीतिक नेतृत्व पर कीचड़ उछाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया और उनके गिरोह वास्तविक भ्रष्ट कृत्य में पकड़े गये हैं। दिल्ली को राजस्व का नुकसान हुआ लेकिन गिरोह को फायदा हुआ। उनको बच कर क्यों निकलने दिया जाए? कानून को अपना काम करने दीजिए। ’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment