कांग्रेस अपने नेताओं को ‘कानून से ऊपर’ मानती है : भाजपा

Last Updated 15 Jun 2022 05:35:11 AM IST

भाजपा ने मंगलवार को कहा कि धनशोधन के एक मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं द्वारा सड़कों पर अवरोध उत्पन्न किया जाना दर्शाता है कि प्रमुख विपक्षी दल अपने नेताओं को ‘कानून से ऊपर’ मानता है।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

कांग्रेस के प्रदर्शन को ‘ड्रामा’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘जब भ्रष्टाचार के एक मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है, तो कांग्रेस यह ड्रामा कर रही है और सड़कों पर अवरोध पैदा कर रही है..यह दर्शाता है कि पार्टी अपने नेताओं को कानून से ऊपर मानती है।’’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि कानून अपना काम कर रहा है, इसलिए कांग्रेस कुंठित है। उन्होंने कहा, ‘‘गांधी परिवार को लगता है कि हम इस देश सर्वोच्च परिवार हैं। हमें कोई कैसे बुला सकता है। गांधी परिवार को ये समझना होगा कि वो राजा नहीं हैं, सिर्फ देश के नागरिक हैं। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से सीख लेनी चाहिए जो खुद को देश का प्रधान सेवक मानते हैं।’’

भाजपा के ही एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह कानून का पालन करे और अगर मामला भ्रष्टाचार और धनशोधन जैसे संगीन आरोपों की जांच से जुड़ा हो तो उसे जांच में सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन छुपाने को लगता है कि गांधी परिवार के पास बहुत कुछ है। सत्य के साथ वे चल नहीं सकते, क्योंकि उनके कदम लड़खड़ाने लगते हैं। इसलिए जांच एजेंसी पर इस प्रकार से दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब जांच एजेंसियां ईमानदारी, निर्भीकता और पूरी पारदर्शिता से अपना काम कर रही हैं तो गांधी परिवार, जो सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार है, उसको कष्ट हो रहा है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment