सिंधिया ने राष्ट्रीय हवाई खेल नीति जारी की

Last Updated 07 Jun 2022 07:12:02 PM IST

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को हवाई खेलों के क्षेत्र में देश की क्षमता का दोहन करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हवाई खेल नीति 2022 जारी की। मंत्री ने कहा कि यह नीति आर्थिक गुणक हो सकती है और 8,000-10,000 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न कर सकती है।


नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएसएफआई) हवाई खेलों के लिए नोडल निकाय होगा। इसके अलावा, विभिन्न अन्य हवाई खेल विषयों के लिए 13 अन्य एयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन बनाए जाएंगे - जिसमें एरोबेटिक्स, पावर्ड एयरक्राफ्ट, रोटरक्राफ्ट, बैलूनिंग, ड्रोन, पैराशूटिंग, एरोमॉडलिंग और मॉडल रॉकेट्री, ग्लाइडिंग और पावर्ड ग्लाइडिंग, हैंड-ग्लाइडिंग, पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग हैं।

हवाई खेलों को विनियमित करने के अलावा, एएसएफआई प्रमाणन भी देगा, प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा और पुरस्कार प्रदान करेगा।

साथ ही, सरकार माल और सेवा कर परिषद से एक रिपोर्ट के अनुसार, हवाई खेलों को किफायती बनाने के लिए खेल उपकरणों पर दरों को 5 प्रतिशत या उससे कम करने पर विचार करने का अनुरोध करेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment