अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के 61 स्कूलों में वर्षाजल संचयन का शुभारंभ किया

Last Updated 07 Jun 2022 05:45:44 PM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बाल स्कूल हमीरपुर का दौरा किया और वहां से 61 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में वर्षाजल संचयन का शुभारंभ किया।


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज से 61 स्कूलों में वर्षाजल संचयन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत छात्रों और युवाओं को पानी का महत्व, वर्षाजल का संचयन कैसे करें और इसे उपयोग के लिए सुरक्षित और स्वच्छ कैसे बनाया जाए, के बारे में बताया जाएगा।"

उन्होंने बच्चों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

यह योजना आईसीआई फाउंडेशन के माध्यम से संचालित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आने वाले दिनों में 61 के बजाय 75 स्थानों पर वर्षाजल संचयन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

अनुराग ठाकुर हमीरपुर से सांसद हैं, जो उनका गृहक्षेत्र भी है।

आईएएनएस
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment