10-टन वजनी भारतीय बहु-उद्देशीय हेलीकॉप्टर की प्रगति जरूरी : राजनाथ
Last Updated 03 Apr 2022 05:17:03 AM IST
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पांच टन श्रेणी में हेलीकॉप्टरों के डिजाइन, विकास और संचालन में अपनी क्षमता दिखाई है और वैश्विक नेता बनने के लिए 10-टन वजनी भारतीय बहु-उद्देशीय हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता है।
![]() रक्षामंत्री राजनाथ सिंह |
सिंह ने यहां चेतक हेलीकॉप्टर के हीरक जयंती समारोह में कहा, एक अनुमान के मुताबिक भारत में 1000 से अधिक असैन्य हेलीकॉप्टरों की मांग है और इतनी ही संख्या में सैन्य क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों की मांग है, जो हेलीकॉप्टर बाजार में असीम क्षमता का संकेत देता है।
बाहरी परिस्थितियों ने भारत के अहम हथियारों और उपकरणों की सेवा-योग्यता पर असर डाला है।
अत: आत्मनिर्भरता का प्रयास वक्त की मांग है।
| Tweet![]() |